Site icon Monday Morning News Network

सड़क निर्माण में कच्चे ईंटों का प्रयोग, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मधुपुर-प्रखण्ड सारठ पंचायत बगडबरा ग्राम सुखजोरा संतोषी मंदिर होते हुए बडा़ कोल्होडिया तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखण्ड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह के कर कमलों द्वारा सुश्री पिंकी कुमारी जिला परिषद् सदस्य के गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 16 दिसम्बर 2018 को सम्पन्न हुई थी । जिसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को हंगामा करते हुए कहा कि कच्चा ईंट देकर कार्य हो रहा है। और जहाँ बालू देना चाहिए वहाँ मिट्टी देकर काम करवाया जा रहा है।

ठेकेदार को किसी बात क डर नहीं ,कहा  जहाँ जाना है जाइए हम काम बंद नहीं करेंगे

ग्रामीणों ने ठेकेदार मंटू सिंह को कहा कि सही कार्य करे नहीं तो कार्य बंद करे । ठेकेदार ने उनकी नहीं सुनी और कहा कि जहाँ जाना है वहाँ चले जाइऐ हम काम बंद नहीं करेंगे । ठेकेदारों के रवैये से नाराज  ग्रामीणों ने जिला परिषद् प्रतिनिधि उमा शंकर को जानकारी दी।  उन्होने शीघ्र मामले को देखने का आश्वासन दिया। ग्रामीण अजीत, कुमार राय, अम्बिका यादव, प्रदीप कुमार राय, पप्पू कुमार राय आदि लोग मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2019 by Ram Jha