Site icon Monday Morning News Network

मोयरा कोलियरी बंद करने के विरोध में रास्ता अवरोध

दुर्गापुर शुक्रवार की सुबह को अंडाल थाना अंतर्गत बंकोला एरिया के मोयरा कोलियरी को ईसीएल प्रबंधन साजिश के तहत बंद करने के विरोध में आज स्थानीय तृणमूल नेता एवं श्रमिक संगठन की अगुआई में मोयरा कोलियरी श्रमिक एवं दुकानदारों ने मिलकर उखड़ा-अंडाल सड़क मार्ग को सुबह 9:30 बजे से 10:00 बजे तक बंद कर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया।

तृणमूल ने दिया अग्रिम योगदान

अंडाल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया । उसके बाद आंदोलनकारियों ने कोलियरी प्रबंधन के कार्यालय में पहुंच प्रदर्शन कर अपने विचार को रखा एवं कोलियरी को किसी भी हालत में बंद नहीं होने देने की मांग दुहराई । इस आंदोलन को सफल बनाने में टीएमसी के नेता रुपेश यादव, कौशिक मंडल, अनंता घोष, मलय घांटी , एटक की ओर से आर सी सिंह एवं इंटक की ओर से गणेश राय उर्फ सिंटू दा स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

कोलियरी बंद करना एक सोंची समझी साजिश : आरसी सिंह

इस मौके पर टीएमसी नेता रुपेश यादव ने कहा कि कोलियरी को बंद करने का षड्यंत्र केंद्र सरकार का है। भाजपा संचालित केंद्र सरकार पहले भी कोलियरी को बंद करने का प्रयास किया था और फिर बंद कर प्राइवेट को देने की बात कर रही है। एटक नेता आरसी सिंह ने कहा कि मोइरा कोलियरी को प्लानिंग के तहत बंद करने का नोटिस दे रहा है । वर्क सस्पेंशन का माइनिंग डिपार्टमेंट की तरफ से कोई मंजूरी नहीं है। इस कोलियरी को बंद करने की साजिश बंकोला एरिया मैनेजमेंट का अंदरुनी मामला है । उद्देश्य है कि कोलियरी को बंद कर मजदूरों को अन्य कोलियारियों में भेज दें । वह यह दिखा रहे हैं कि कोलियरी पहले 20,000 प्रति टन से लॉस में जा रहा था और अब बढ़कर 24,800 प्रति टन पर घाटे में चल रहा है जो मात्र बहाना है कोलियरी को बंद करने का।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2017 by Durgapur Correspondent