Site icon Monday Morning News Network

हाइवा का चक्का फटा और चार गाडियाँ एक दूसरे पर पलट गयी , दो की हुई मौत

आसनसोल से रानीगंज जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में बोगड़ा सिनेमा हाल के निकट आज एक भयानक दुर्घटना घटी, आसनसोल से तेज गति से आ रही ओवर लोड एक हाईवा का एक चक्का फट गया , जिसको नियंत्रण में लेते-लेते सड़क के दूसरी तरफ पलट गई  और दूसरी ओर खड़ी एक बोलेरो और एक कार के ऊपर जा गिरी।

विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक भी हाईवा से टकरा गई और बोलेरो के ऊपर चढ़ गई। कार में चालक सहित पाँच सवारी बैठे हुए थे चालक की दुर्घटना में ही मौत हो गई ।

बाकी चार लोगों को निकालने के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ दो व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर है और दो व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कार दुर्गापुर से आ रही थी, घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ हो गई बाद में पुलिस के द्वारा क्रेन की मदद से गाड़ी को एक-एक करके हटाया गया।

Last updated: मार्च 9th, 2020 by Sanjit Modi