Site icon Monday Morning News Network

बैरिकेट पर गाड़ी रोकने के प्रयास में पलटी गाड़ी , हुयी दुर्घटना

road-accident-kalyaneshwari

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

कल्याणेश्वरी। आसनसोल से पटना लौट रहे स्कोर्पियो शनिवार को राजमार्ग संख्या दो के पुराना कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक समेत अन्य सवार घायल हो गए। सूचना पाकर स्थानीय चौरंगी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में सभी का उपचार कराया।

बैरिकेट पर गाड़ी रोकने के प्रयास में हुयी दुर्घटना

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजमार्ग संख्या दो पुराना कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट कुल्टी ट्रैफिक द्वारा बनाया गया चेक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक सीपीवीएफ के जवानों ने धनबाद की ओर जा रही स्कोर्पियो बीआर 01पीजी 4490 को बैरिकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर बताया कि स्कोर्पियो को रोकने के लिए सीपीवीएफ ने वाहन पर डंडा चला दिया , आरोप है कि डंडे से वाहन का सीसा टूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर तीन पलटी खा गई जिससे स्कोर्पियो क्षतिग्रस्त और चालक समेत अन्य छह हल्की चोट आई ।

धनबाद से आसनसोल की ओर जाने वाली मार्ग पर कुल्टी ट्रैफिक गार्ड द्वारा बेरिकेट लगाई गई है। जबकि दूसरी ओर कोई भी बेरिकेट नहीं है। ऐसे में बताया जाता है कि बिहार नंम्बर की स्कोर्पियो देखते ही सीपीवीएफ़ के ट्रैफिक गार्ड की बाछें खिल गई, घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि खुली हाइवे पर स्कोर्पियो तेज गति में थी ऐसे में चालक तत्काल वाहन को नहीं रोक पाए और वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।

मामले को लेकर कुल्टी ट्रैफिक इंचार्ज उत्तम पात्रों ने सभी आरोपों से पलड़ा झड़ते हुए वाहन को शराब की नशे में चलाने की बात कही । साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होने की बात कही। पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक ड्राइव का मामला बनाकर जुर्माना लगाया है।

फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त वाहन को जब्त कर चौरंगी फांड़ी में रख दिया गया है। वाहन पर सभी सवार लोग पटना लौट गए हैं । पूरे मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर कुल्टी ट्रैफिक गार्ड मामले की लीपा-पोती में लगे है।

बाहर की गाड़ियों को होती है अधिक परेशानी

सूचना है कि पुलिस द्वारा दोषी सीपीवीएफ़ पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। किन्तु सवाल यह उठता है कि जिस तरह आये दिन सड़क मार्ग पर ट्रैफिक गार्ड द्वारा वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है खास कर बाहर से बंगाल आने वाले चालकों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह तो वाहन चालक और सवार पर भगवान की मेहरबानी थी कि वाहन तीन पल्टी खाने के बाद भी सभी की जान बच गयी।

मामले का दूसरा पहलू यह भी है कि हाल के दिनों में जिस प्रकार आपराधिक गतिविधि बढ़ी है उसे देखकर कर सुरक्षा कड़ा करना जरूरी भी है। बैरिकेट पर वाहन धीमे चलाना चाहिए और पुलिस द्वारा रोके जाने पर रोकना भी चाहिए ।

Last updated: मई 4th, 2019 by Guljar Khan