दुर्गापुर: आज सुबह होते ही बंद फर्टिलाइजर कारखाना के गेट के सामने तीन बड़ी गाड़ी आपस में टकरा गई जिसमें गाड़ी के तीन चालक बुरी तरह जख्मी हो गए । इन तीनों को ही महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घटना न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत मुचीपाड़ा संलग्न बंद फर्टिलाइजर कारखाना के गेट के समीप की है । एक खाली डंपर दुर्गापुर स्टेशन से मुचीपाड़ा की तरफ जा रही थी उसी दौरान फर्टिलाइजर गेट के समीप गाड़ी के सामने का चक्का फट जाने के कारण नियंत्रण खो कर उसी रास्ते में आ रही एक कोयला गुड़ी से लदा ट्रक को धक्का मार दिया , उसके बाद खाली डंपर उल्टे रास्ते में जाकर पत्थर से लदा डंपर से जा टकराई ।
इस दुर्घटना में खाली डंपर के चालक केबिन में फंस गया । घटना के तुरंत बाद ही न्यू टाउनशिप थाना , दमकल का इंजन वहाँ पहुँचा । काफी मेहनत के बाद केबिन को गैस कटर से काटकर चालक को बाहर निकाला गया ।चालक बुरी तरह से जख्मी थे , उन्हें महकमा अस्पताल भर्ती कराया गया । दुर्घटना के बाद कुछ देर तक रास्ता बंद रही , तीनों गाड़ियों को रास्ते से खींच कर अलग किया गया और पुलिस ने फिर रास्ते को चालू करवाया।