Site icon Monday Morning News Network

जर्जर सड़क और ओवर लोडेड गाड़ियों से दुर्घटना की बढ़ रही संभावना

पाण्डेश्वर । आसनसोल सिउड़ी को जोड़ने वाली राष्ट्रीय मार्ग 60 की हालत पांडेश्वर के फूलबागान मोड़ के पास रेल गेट के पास इतनी खराब है कि आये दिन वहाँ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । उसपर से ओवर लोडेड गाडियाँ स्थिति को और भी विकट बना रही है ,

गुरुवार दोपहर सड़क में गड्ढे के चलते सामान से ओवर लोड एक वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से उठ गया जिससे उसमें सवार चालक और कर्मी बाल बाल बचे वाहन का आगे का हिस्सा उठ जाने से कुछ देर के लिये वाहनों के आवागमन भी बन्द रहा ।

पुलिस के आने के बाद कुछ देर के बाद वाहन को नीचे बैठाया गया तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ । स्थानीय मनोज यादव ने बताया कि लगभग सौ मीटर तक रास्ता जानलेवा बन गया है । आये दिन गड्ढे में तब्दील सड़क पर वाहनों को फंसना और पलटी मारना आम बात है । समझ में नहीं आता है कि सौ मीटर सड़क की मरम्मत रेलवे को करना है या सरकार को । कई बार सड़क जाम करने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया है । दिनेश मिस्त्री और संजीव चौधरी समेत अन्य स्थानीय लोगों का भी यही कहना था ।

Last updated: अगस्त 29th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent