Site icon Monday Morning News Network

शराबखानों के विरूद्ध रानीगंज में महिलाओं ने खोला मोर्चा

शराबखानों के विरूद्ध महिलाओं ने किया प्रदर्शन, थाने में दिया ज्ञापन

रानीगंज(20/11/2017): अवैध शराब एवं शराब बिक्री पर रोक थाम के लिए रानीगंज थाना के मोची पाड़ा , बाउड़ी पाड़ा , भगत पाड़ा की सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए रानीगंज थाने में जाकर ज्ञापन दी । महिलाओं की ओर से रेवा दीदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इस अंचल में शराब का धंधा बेरोकटोक जारी है। मेहनतकश रिक्शा चालक , ठेला चालक और मेहनत मजदूरी करने वाले लोग यहां रहते हैं. इस अवैध शराब विक्रेताओं के चंगुल में फंस कर पूरे इलाके में एक ओर जहां माहौल खराब कर रहे हैं वही दूसरी ओर इसके चंगुल में आकर अपनी घर गृहस्थी भी बर्बाद कर रहे हैं. हम लोगों ने कई दफा पहले भी रानीगंज थाने को सूचना दिया लेकिन इस पर कार्यवाही नहीं की गई फल स्वरुप आज हम लोग रास्ते पर निकलने को बाध्य हुए हैं .

अब तोड़-फोड़ करेंगे

रेवा दीदी ने बताया कि इस ज्ञापन के बाद भी यदि पुलिस ने इन शराबखानों को बंद नहीं किया तो अगली कार्रवाई हम लोग तोड़-फोड़ कर देंगे . उन्होंने कहा कि हम लोग यही आज रानीगंज पुलिस प्रशासन को चेतावनी देने के लिए आए हैं . रानीगंज के विधायक और रुनु दत्ता ने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि पूरे रानीगंज शहर में विधि व्यवस्था अच्छी नहीं है. पिछले दिनों हमें शिकायत मिली थी कि यहां के कुछ मनचले लड़के स्कूली बच्चे को भी परेशान करते हैं और शराब का अवैध धंधा सट्टा-जुआ का रम-रमा बाजार हो रखा है. हमने रानीगंज पुलिस को भी सूचित किया है लेकिन आज दुख होता है कि बाध्य होकर महिलाओं को प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा . उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को सख्ती पूर्वक में कार्रवाई करनी चाहिए।

Last updated: नवम्बर 20th, 2017 by Raniganj correspondent