Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में माकपा और भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल

तृणमूल का झण्डा पकड़ाकर नए कार्यकर्ताओं को तृणमूल पार्टी में शामिल किया गया

तृणमूल का झण्डा पकड़ाकर नए कार्यकर्ताओं को तृणमूल पार्टी में शामिल किया गया

आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो कार्यालय अंतर्गत वार्ड संख्या 34 के राम बगान इलाके में को वर्धमान पश्चिम जिला टीएमसी के जिला सचिव बी शिव दासन दासु ने कई लोगों को झंडा थमाकर तृणमूल में शामिल किया।

“विकास का चौतरफा लहर चल रही है”: शिवदासन दासु

श्री दासु ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों के हित के लिए कार्य कर रही है। विकास का चौतरफा लहर चल रही है इसलिए विभिन्न दलों के समर्थक टीएमसी में शामिल हो रहे हैं।

“टीएमसी के नेतागण लोगों के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहते हैं” : सोहराब अली

रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज में लगातार दूसरे राजनीतिक दल के सदस्य टीएमसी का दामन थाम रहे हैं । टीएमसी के नेतागण लोगों के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहते हैं यही कारण है कि लोग तृणमूल पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

“लोगों कि समस्याओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है” : संगीता सारडा

नवागंतुक कर्मियों को झण्डा पकड़ाकर उनका तृणमूल पार्टी में स्वागत करते प0 बर्धमान जिला तृणमूल सचिव शिवदासन दासु , साथ में रानीगंज की महिला तृणमूल नेत्री हीना खातून

इस मौके पर बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा ने कहा कि रानीगंज शहर में साफ सफाई एवं सड़कों का पक्का करण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है यही वजह है कि लोग हमारे पार्टी को समर्थन दे रहे हैं

[irp posts=”2484″ name=”इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी”]

रानीगंज के कई तृणमूल नेता उपस्थित थे

इस मौके पर वार्ड संख्या 34 के पी एम सी अध्यक्ष ज्योति सिंह, रानीगंज तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष आलोक बोस सहित हिना खातून सुभाष बनर्जी अशरफ खान एवं विभिन्न वार्डों के टीएमसी अध्यक्ष उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 15th, 2017 by Raniganj correspondent