Site icon Monday Morning News Network

पुष्पा भालोटिया को इन्साफ दिलाने के लिए रानीगंज में हुयी शोक सभा

रानीगंज (26/11/2017): पुष्पा भालोटिया को इन्साफ मिले, इसको लेकर रानीगंज में रविवार की शाम को ‘सुरक्षा’ संस्था की ओर से लायंस क्लब परिसर में एक शोक  सभा का आयोजन किया गया जिसमें कई गणमान्य लोगों  ने मोमबती जला कर उन्हे श्रद्वांजली दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता  बिमल देव गुप्ता ने की और उन्होंने कहा कि  पुष्पा भोलाटिया के निधन के 1 महिना 25 दिन के बाद मजबुरन आज शौक सभा का आयोजन करना पड़ा, क्योंकि किसी संस्था को तो आगे आना ही था . पुष्पा भोलोटिया को इन्साफ मिले ये रानीगंज के सारे लोग चाहते है पर ये हाई प्रोफाइल केस होने के कारण कोेई सामने नहीं आना चाहता ।

इस केस को दबाया जा रहा है

राजु गढ़वाल ने कहा कि जिस तरह से इस केस को दबाया गया है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है,  अनिता जी ने कहा कि इस तरह की घटना काफी निंदनीय  है और इस तरह के घटना मारवाड़ी समाज में नहीं होना चाहिए, मारवाड़ी समाज के लिए यह  एक शर्मनाक  बात है । किशन डारूका, महेन्द्र साव आदि कई लोगो ने इसकी निंदा की और न्यायिक  जांच की मांग की । पत्रकार जितेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि ये जो घटना हुई इसके विरोध में हमलोगों ने आवाज उठाई , पुष्पा भोलाटिया के भाई के सम्पर्क में हमलोग हमेशा ही है । इसके विरोध में कोई भी कुछ कहता है तो उसके पास तुरन्त फोन आ जाता है कि आप इस मामले से दूर रहे ।

पुष्पा भालोटिया को लेकर पेशोपेश में क्यों है यह समाज ?

बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो नहीं चाहते हैं कि पुष्पा भालोटिया को इन्साफ मिले.  पुष्पा भालोटिया के भाई ने मुझसे कहा कि मेरी और भी दो बहनें रानीगंज में  ब्याही   गयी है,  इसी पशोपेश में मैं इतने दिनो तक चुप रहा पर क्या पुष्पा मेरी बहन  नहीं होती तो क्या उसको इन्साफ नहीं  मिलेगा ।  डा. डी. पी. बरनवाल ने अपने अन्तिम वक्तव्य में कहा कि ये घटना सिर्फ मारवाड़ी समाज या बिहारी समाज की बात नहीं है ये एक नारी की सम्मान की बात है । आज भी बहुत लोग पुष्पा भालोटिया को इन्साफ दिलाना चाहते हैं पर सामने आने पर डरते हैं । हम सभी को एक जुट होकर इसके विरूद्व लड़ना होगा ।

लायंस क्लब ने इस सभा के लिए हॉल देने की बात कह कर फिर इंकार कर दिया

लायंस क्लब ने  इस सभा के लिए हॉल देने की बात कही थी पर उन्होंने  हॉल तो नहीं ही दिये और हॉल के दरवाजे को भी बन्द कर दिया . जिसके कारण लोगों को बाहर परिसर मे ये कार्यक्रम करना पड़ा ।  एक इन्टरनेशनल संस्था के द्वारा इस तरह का डर बहुत ही आर्श्चय की बात है । सभा में देखा गया कि बहुत से लोग किस तरह से सामने आने से बचना चाह रहे थे । उन लोगों के मन में इस तरह का खौफ देख कर समझ में आता है  कि इस केस को इतने दिनों तक क्यों दबा कर रखा गया था ।

मंडे मोर्निंग लगातार पुष्पा भालोटिया को इन्साफ दिलाने के लिए आवाज उठा रहा है एवं मंडे मोर्निंग ने ही सबसे पहले पुष्पा भालोटिया हत्याकांड पर हत्या का एफआईआर दर्ज नहीं करने पर रानीगंज पुलिस के ढुलमुल रेवैये पर कड़ी आपत्ति जताई थी .

यह भी पढ़े

पुलिस बताये यदि यह आत्महत्या है तो कैसे

 

संवाददाता : संजीत गुप्ता (रानीगंज)
Last updated: नवम्बर 26th, 2017 by News Desk Monday Morning