Site icon Monday Morning News Network

50 वर्ष प्राचीन चेताल काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजन

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजन करते पुजारी

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजन करते पुजारी

रानीगंज -रानीगंज के वार्ड नंबर 93 वार्ड  के हथिया तालाब टीना पट्टी स्थित  50 वर्षीय प्राचीन चेताल काली मंदिर का जीर्णोद्वार के पश्चात दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन बुधवार से आरंभ हुआ।

इस मौके पर आचार्य रामानंद पांडे ,अलख़ देव पांडे, प्रमोद पांडे एवं अजय पांडे,मंटु पांडेय सहित पांच पंडितों द्वारा एवं 5 यजमानों द्वारा पूजन एवं हवन आरंभ हुई। पंडित अलख देव पांडे ने कहा कि दो दिवसीय इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रथम दिन  वेदी पूजन के साथ-साथ रात्रि हवन पूजन की जाएगी ।

लगभग 50 वर्ष प्राचीन है यह  मंदिर

चेताल काली मंदिर

हवन की जाएगी जबकि गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात प्रसाद वितरण भी मैं हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन को सफल बनाने में गौतम चौधरी तापस पाल आदि की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर लगभग 50 वर्ष प्राचीन मंदिर है एवं मां काली का पिंड जमीन के नीचे से उन्हें ऊपर धरातल पर लाई गई है ।लोगों का अपार श्रद्धा इस मंदिर के प्रति है।

Last updated: अक्टूबर 7th, 2017 by Raniganj correspondent