Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज पुस्तक मेला के उदासीपन को दूर करना पहली प्राथमिकता : जितेन्द्र तिवारी

बैठक में शामिल मेयर जितेन्द्र तिवारी, बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा एवं अन्य

बैठक में शामिल मेयर जितेन्द्र तिवारी, बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा एवं अन्य

पुस्तक मेला एवं रानीगंज उत्सव को लेकर मेयर ने की बैठक

रानीगंज(16/11/2017) :- आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो कार्यालय में पुस्तक मेला एवं रानीगंज उत्सव को लेकर गुरूवार को एक बैठक निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 22 से 28 जनवरी 2018 को मेला और उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वैसे तो रानीगंज में पिछले 27 वर्षों से पुस्तक मेला का आयोजन होता आ रहा है, पिछले 2 वर्ष मुझे भी आने का मौका मिला था. लेकिन यहां के मेले में जो उदासीपन देखने को मिला उसे इस वर्ष दूर करने का प्रयास प्राथमिकता के साथ किया जायेगा, जिससे मेला एवं उत्सव का स्वरूप जन-जन तक पहुंचे और उत्सव का उत्साह देखने को मिले। उन्होंने आह्वान किया कि रानीगंज अंचल के आसपास के एक-एक व्यक्ति को इस मेले के साथ जोड़ना होगा और इस कमेटी में शामिल करना होगा, तभी मेला सार्थक होगा.

वाइस चांसलर काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के  नेतृत्व में एक कमेटी बनाने की घोषणा की

उन्होंने वाइस चांसलर काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के साधन चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक कमेटी बनाने की घोषणा की. इस बैठक में शिक्षाविद रामलाल बसु, डॉक्टर डीपी बरनवाल, डॉ. फाल्गुनी चटर्जी, डॉ. आशीष दे के अलावा एमआईसी पूर्ण शशि राय, दिब्येंदु भगत, मेजिया ग्राम पंचायत के प्रधान मलय मुखर्जी, पार्षद आरिज जलेश, पार्षद मोइन खान, पार्षद सहम उपाध्याय प्रमुख थे। पूर्व पुस्तक मेला के संयोजक शंभू नाथ बनर्जी, निर्मल झा भी उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 16th, 2017 by Raniganj correspondent