Site icon Monday Morning News Network

रियाज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर कादिर एलेवेन का कब्ज़ा

सालानपुर । स्वर्गीय शेख रियाज की याद में सालानपुर के कारगिल मैदान जेमारी में एक दिवसीय रियाज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में क्षेत्र के कुल8टीमों ने भाग लिया, टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कादिर एलेवेन ने कप पर कब्ज़ा कर लिया, दूसरे स्थान पर सपेक्स एलेवेन रही। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक् तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने विजेता टीम को दस हजार के साथ वीनर ट्रोफी देकर सम्मानित किया, रनर टीम को पाँच हजार रुपये एवं ट्रोफ़ी दिया गया।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा स्वर्गीय शेख रियाज क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए सदेव युवा वर्ग को प्रेरित करता था, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता था, चुकी एक सड़क दुर्घटना में उनकी आकस्मिक निधन हो जाने के बाद उनके प्रेरणा स्रोत छात्र-छात्राओं एवं परिजनों की सहयोग से प्रत्येक वर्ष उनकी याद में मेमोरियल क्रिकेट एवं फूटबल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है । मौके पर स्वर्गीय शेख रियाज के पिता शेख अमीन,मन्नू सिद्दीकी एवं आयोजक सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2021 by Guljar Khan