Site icon Monday Morning News Network

रिश्वत लेकर छात्र छात्राओ को कॉलेज में दाखिला करने का मामला

माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज

माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज में दाखिला की घटना

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी कालेजों और स्कूलों में दाखिला को लेकर हो रही भ्रष्टाचार को रोकने के लिए स्कूल-कॉलेज प्रबंधन को साफ हिदायत दी है कि किसी प्रकार से दाखिला में कोई गड़बड़ी न हो बच्चों के मेरिट के हिसाब से दाखिला लिया जाएगा।इसके लिए ऑनलाइन के मध्यम से दाखिला प्रक्रिया कॉलेजों में संपन्न करने का साफ निर्दश दिया है । ममता बनर्जी के इन बातों को अंगूठा दिखाते हुए सोमवार को शहर के माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज में एक टीएमसीपी नेता रमजान खान के विरुद्ध में सात हजार रुपये रिश्वत लेकर कॉलेज में दाखिला कराने का आरोप विनय लोहानी ने लगाया है ।

मिडिया कर्मियों के पास थे नोट के नंबर

मामला तब प्रकाश में आया जब विनय लोहानी ने नोट का नंबर मिडिया के लोगों को देते हुए सात हजार रुपये प्रभाकर के हाथों से रमजान खान को दिया था । रमजान खान के साथ हुए बातचीत और वाटसाॅप का पूरा विवरण मिडिया को विनय लोहानी ने दे रखी थी ।मामले के छनबीन करने पहुँचे मिडिया के लोगों ने जब रमजान खान को पकड़ कर पूछ ताछ करते हुए रुपये देखने को लिया, तब जो रुपये लोहानी ने दाखिला के लिए दिए थे उस नोट का नंबर वहीं थी । पुलिस को आते देख रमजान वहाँ से फरार हो गया । रमजान ने बताया कि दाखिला के लिए रुपये लोहानी ने नहीं दिए थे बल्कि यह रुपये वह आपने गर्लफ्रेंड को देने के लिए दिए थे ।साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है ।इस मामले में कोई भी मामला थाना में दर्ज नहीं कराया गया है ।

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by Durgapur Correspondent