प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झापा में पंचायत के उप प्रधान नारायण साव की अध्यक्षता में मनरेगा और 15वी वित आयोग मद की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक का संचालन पंचायत सचिव शैलेंद्र पासवान ने किया, मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि मुकुंद साव ने पंचायत में चल रहे मनरेगा, 15वे वित आयोग मद और अन्य तरह की सभी योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की गई।
योजनाओं को समय पर पूर्ण होने और गुणवत्ता के साथ काम होने पर संतुष्टि व्यक्त की गई। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि योजनाएँ शत प्रतिशत जमीन पर उतरे, ऐसा प्रयास हम सबको रखना है पंचायत का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है, मनरेगा का कार्य मनरेगा मार्गदर्शिका के आधार पर हो, जिसकी जिम्मेदारी भी हम सबकी है, प्रधानमंत्री आवास का कार्य थोड़ा प्रगति पर नहीं दिख रहा है इसलिए इसको अविलंब पूर्ण कराया जाए, सारे कार्य सिस्टम से और समय पर हो।
इसके लिए हम सबको जिम्मेदारी लेना है, कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि केशरी नायक, वार्ड सदस्य मो० नसीम, बीरेंद्र कुमार पांडे, अंजन सिंह,मनोज सिंह, नीरज सिंह,गोपाल राणा, सकिल अहमद,सुंदर राणा,रमजान मियां,अरविंद कुमार,शंभू शरण स्वर्णकार,प्रभाकर अंबुद्धि,कमलेश कुमार सिंह, उपेंद्र यादव सहित कई लोग शामिल थे।