Site icon Monday Morning News Network

चिरेका स्थित रेलवे विद्यालयों के कामकाज पर हुई समीक्षा बैठक, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए

सालानपुर चिरेका प्रशासनिक भवन बैठक-कक्ष में रेल नगरी स्थित 11 रेलवे स्कूलों के कामकाज पर एक समीक्षा बैठक  10 जुलाई 2020 को आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक/ चिरेका ने की।

इस बैठक में, एस.डी पाटीदार, पीसीपीओ और रेलवे स्कूलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे स्कूलों के प्रधानाचार्य इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में कोविड-19 से सुरक्षा और सत्तर्कता के नियमों का भी पालन किया गया।

महाप्रबंधक महोदय ने रेलवे के समस्त विद्यालयों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और रेलवे के 5माध्यमिक और 6 प्राथमिक विद्यालयों के बुनियादी संरचना के विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस बैठक से यह उम्मीद है कि चित्तरंजन के रेलवे विद्यालयों के प्रदर्शन में और छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक उन्नति का नया संचार होगा।

Last updated: जुलाई 10th, 2020 by Guljar Khan