धनबाद । बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय को मंगलवार 26 अप्रैल को धनबाद की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने नौ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। धनबाद एसीबी से भेलाटांड निवासी नेपाल चंद्र महतो ने शिकायत की थी, शिकायत में कहा गया था कि अंचल राजस्व कर्मचारी ने उनसे जमीन के म्यूटेशन के लिए 25 हजार रुपये रिश्त मांगी है।
शिकायत के आधार पर एसीबी ने मामले की सत्यता की जाँच की, जाँच में आरोप सही पाये जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया, रिश्वत की पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्ता नेपालचंद्र महतो ने मंगलवार को कर्मचारी के हाथ में नौ हजार रुपये दिये. घूस के रुपये हाथ में आते ही एसीबी की टीम ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरप्तारी के बाद बाघमारा अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई, एसीबी की टीम गिरप्तार कर्मचारी।
Last updated: अप्रैल 26th, 2022 by