Site icon Monday Morning News Network

छठ पूजा त्यौहारी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन, एवं जसीडीह -झाझा -जसीडीहमेमू पैसेंजर की पुनर्बहाली

03397/03398 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल, 08009/08010 शालीमार-पटना-शालीमार स्पेशल एवं 08111 /08112 टाटा-पटना-टाटा त्यौहारी स्पेशल गाड़ियाँ चलेंगी।

धनबाद -सीतामढ़ी -धनबाद स्पेशल गाड़ी

03397 धनबाद -सीतामढ़ी स्पेशल दिनांक 06.11.2021 एवं 13 .11 .2021 (दो ट्रिप) को धनबाद से 18:30 बजे खुलेगी।

08009 शालीमार -पटना स्पेशल दिनांक 05. 11.2021एवं07.11. 2021(दो ट्रिप) को शालीमार से17:40बजे खुलेगी तथा अगले दिन13:15बजे पटना पहुँचेगी। इस गाड़ी का जसीडीह से खुलने का समय अगले दिन06:39बजे रहेगी।

08010 पटना -शालीमार स्पेशल दिनांक06.11. 2021एवं08.11. 2021(दो ट्रिप )को पटना से15:15बजे खुलेगी तथा अगले दिन09:10बजे शालीमार पहुँचेगी। इस गाड़ी का जसीडीह से खुलने का समय इसी दिन20:56बजे रहेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित एवं शयनयान डिब्बे रहेंगी।

टाटा -पटना -टाटा स्पेशल गाड़ी

08111 टाटा -पटना त्यौहारी स्पेशल दिनांक 06.11. 2021एवं08.11. 2021 (दो ट्रिप )को टाटा से21:45बजे खुलेगी तथा अगले दिन13:15बजे पटना पहुँचेगी। जसीडीह से इस गाड़ी का खुलने का समय अगले दिन06:39बजे रहेगी।

08112 पटना -टाटा स्पेशल दिनांक07.11. 2021एवं 09.11.2021(दो ट्रिप) को पटना से15:15बजे खुलेगी तथा अगले दिन05:00बजे टाटा पहुँचेगी। जसीडीह से इस गाड़ी का खुलने का समय इसी दिन20:55बजे रहेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित एवं शयनयान डिब्बे रहेंगी।

जसीडीह -झाझा -जसीडीहमेमू पैसेंजर की पुनर्बहाली

63565/63566 जसीडीह -झाझा -जसीडीह (पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सं.03769 / 03770) की 06.11.2021 (शनिवार) से अगले आदेश जारी होने तक दैनिक परिचालन हेतु पुनर्बहाली होगी।

03769 जसीडीह -झाझा मेमू पैसेंजर जसीडीह से 10.00 बजे खुलेगी और 10.55 बजे झाझा पहुँचेगी तथा 03770 झाझा -जसीडीह मेमू पैसेंजर झाझा से 11.25 बजे खुलेगी और बजे 12.25 जसीडीह पहुँचेगी।

Last updated: नवम्बर 7th, 2021 by News-Desk Asansol