Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता -2018 का आयोजन

चार दिवसीय 49वां अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता -2018 का आयोजन डीजीएमएस, सीतारामपुर की ओर से धेमोमेन इंकलाइन कोलियरी में आयोजित हुआ। इस दौरान रेस्क्यू रिकवरी, फर्स्ट एड, फेस एयर बेस, थ्यूरी टेस्ट पर आधारित विषयो पर कर्मियों को जागरूक और सतर्क किया गया।

10 दिसम्बर की सुबह 8 बजे कंपनी का फ्लेग होस्टिंग कर एसके झा (डीटी), आरटी मंडेकर (डीएमएस, चीफ जज), ए. ठाकुर (सुप्रीटेंडेंट, माइन्स रेस्क्यू) ने कार्यक्रम की शुरूआत हुई। 13 दिसम्बर को इसका समापन होगा। जिसमें डीजीएमएस, धनबाद एसके सरकार और सीएमडी, ईसीएल पीएस मिश्रा उपस्थित होंगे। चार दिवसीय कार्यकम में देशभर कोल एवं मेटल क्षेत्र की 23 टीमें हिस्सा ले रही है। आज के कार्यक्रम में मेटल क्षेत्र की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर जीएम रेस्क्यू एस.दलपति,जीएम सोदपुर एमके जोशी आदि उपस्थित थे। माइंस रेसक्यू के सुप्रीटेंडेंट अपूर्वा ठाकुर ने बताया कि यह एक वार्षिकी कार्यक्रम है, जो प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कोयला और इस्पात क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को जागरूक एवं सतर्क किया जाता है,

अचानक कोयला खदान में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल क्या किया जाना चाहिए, इसपर कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी जाती है, जिससे समय रहते बड़ी घटना होने से रोका जा सके। इसके अलावा कर्मियों में सुरक्षा की भावना भी जागृत होती है।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2018 by News Desk