Site icon Monday Morning News Network

एरिया जेसीसी की बैठक में कोयला उत्पादन बढ़ाने का लिया संकल्प

पांडवेश्वर। क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार कमिटी (जेसीसी)की बैठक खुट्टाडीह कोलियरी के होगो क्लब में क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई महाप्रबंधक ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देने के साथ कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सभी की सहयोग की अपील किया।

बैठक में मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्र और कोलियरी के अधिकारी उपस्थित थे ,केकेएससी नेता उत्तम मंडल ने कर्मियों के वेतन से काटी गयी मेडिकल क्लेम की 40 हजार रुपया का प्रमाणपत्र देने और कोलियरी अस्पतालों में सुविधाओं की मांग किया ,महेंद्र सिंह ने दूसरे पदनाम में वर्षों से कार्य कर रहे कर्मियों को उसका लाभ देने की मांग किया, सीटू के पन्नालाल बनर्जी ने पेयजल की समस्या का उल्लेख किया ,आरएस यादव और काजी कलाम ने खदानों में सुरक्षा मुद्दा को उठाया ।

बेनिगोपाल और मिलन पाल ने कर्मियों को पेयजल आपूर्ति की समस्या के साथ खुट्टाडीह कोलियरी में श्रमशक्ति की कमी का मुद्दा उठाया ,दिनेश गिरि ने श्रमिक आवासों में विद्युत आपूर्ति का मुद्दा उठाया ,सिलटू चटर्जी ने कर्मियों को अस्वस्थ होने पर मेडिकल सिक को लेकर पारदर्शिता बरतने की मांग किया । श्रमिक संगठनों द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मक उतर दिया ,और चालू वित्तीय वर्ष में पांडवेश्वर क्षेत्र को कोयला उत्पादन में बाकी के बचे दो महीनों में एक समान्यजनक स्थिति में ले जाने के लिये संकल्प लिया।

बैठक में एजीएम पीके नायक ,डीजीएम कृष्णा प्रसाद ,डीके सिंह ,प्रदीप विश्वास ,अभियंता हलधर रजक ,डॉ० उज्ववल मिश्रा ,कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार ,मुकुल चटर्जी ,चिरंजीव देवनाथ ,समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 25th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent