Site icon Monday Morning News Network

सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी के आवास पर दूसरों ने जमाया कब्जा, पुलिस के हस्तक्षेप से वापस मिला आवास

बाँसजोड़ा में एक सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी के आवास छोड़ने से पहले ही एक दूसरे व्यक्ति ने उस पर कब्जा जमा लिया था।

मामले में पीड़ित बीसीसीएल कर्मी शमशुल अंसारी ने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर कामू प्रसाद नामक व्यक्ति पर आवास का ताला तोड़ कब्जा करने व विरोध करने पर अपशब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था ।

कर्मी ने अपने लिखित आवेदन में बताया था कि वह बाँसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत 12 नंबर काॅलनी के आवास संख्या SB/L/565 में रहता था तथा तेतुलमारी कोलियरी में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। वह 1 जुलाई 2019 को सेवामुक्त हुआ था।

उसके बाद वह किसी कार्य हेतु अपने गाँव गिरिडीह गया था ।उसका घरेलू सामान चौकी, बर्तन आदि बीसीसीएल आवास में ही था। जब वह गाँव से वापस आया तो देखा की उसके आवास का ताला तोड़ किसी ने दूसरा ताला लगा दिया है ।

आसपास से पता करने पर पता चला कि कामू प्रसाद ने ताला लगाया है । जब उसने कामू प्रसाद से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरी एजेंट से बातचीत हो गई है और अपशब्द कहते हुए कहा कि तुम यहाँ से चले जाओ वरना तुम्हें जान से मार देंगे।

इस मामले में पीड़ित कर्मी ने कहा कि उसका बीसीसीएल से नो ड्यूज भी नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में उसके पास रहने को घर भी नहीं है और नो ड्यूज कराने के लिए आवास भी बीसीसीएल को सुपुर्द नहीं कर सकता, उसका सामान भी आवास में ही पड़ा है ।

उसने पुलिस से मामले में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। लोयाबाद थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह ने बताया आवास को खाली करा लिया गया है।

Last updated: नवम्बर 6th, 2019 by Pappu Ahmad