Site icon Monday Morning News Network

माँ चण्डी मंदिर को हटाने पहुँचे बीसीसीएल अधिकारी एवं जिला प्रशासन पर ग्रामीणों का भड़का आक्रोश

झरिया थाना क्षेत्र के रामनगर न्यू कॉलोनी में स्थित माँ चण्डी मंदिर को हटाने पहुँचे बीसीसीएल अधिकारी एवं जिला प्रशासन, प्रशासन पहुँचते ही ग्रामीणों में भड़का आक्रोश। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत मंदिर को हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि मंदिर हट जाने के बाद यहाँ का स्थानीय लोगों को आसानी से हटाया जा सके यहाँ के कुछ दलाल किस्म के नेताओं के कारण कंपनी प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस तरह की घिनौनी कारण कई किया जा रहा है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। यहाँ के एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया गया है बीसीसीएल प्रबंधन दबंगई कर रहा है, जिससे यहाँ के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिसके खिलाफ आज खड़े हो गए हैं , स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोग इस मंदिर को किसी कीमत पर तोड़ने नहीं देंगे, अगर मंदिर टूटेगी तो हम लोग के लाश के ऊपर से गुजर ना होगा, इसमें जिला प्रशासन का भी मिलीभगत है।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2021 by Arun Kumar