Site icon Monday Morning News Network

कंटेनमेंट जोन के बैरिकेट तोड़ आवागमन चालू किये जाने से आस-पास के लोगों में नाराजगी, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिमेदार

भेड़वा स्थित कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक सौ मीटर परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया था। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा ब्रैकेटिंग को तोड़कर पूर्ण रूप से आवागमन चालू कर दिया गया था।

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आई और उसे फिर से बैरिकेट किया गया। प्रशासन के द्वारा गेरजिमेदाराना रवैये से लोगों में काफी रोष है। लोगों द्वारा कहा गया कि अगर कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल की नियुक्ति हुई होती तो कुछ लापरवाह व्यक्तियों द्वारा इसे तोड़ कर आवागमन चालू नहीं किया जाता। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस से अन्य इलाकों के लोगों में भी संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा। पुलिस अधीक्षक को इन पर ध्यान देना चाहिए ताकि आगे इस महामारी से निपटने में सफलता पाई जा सके।

Last updated: जुलाई 22nd, 2020 by Ram Jha