Site icon Monday Morning News Network

धूमधाम से मना 70वा गणतंत्र दिवस ईसीएल के कोलियारियों और स्कूलों में

झंडातोलन करते महाप्रबंधक

पांडेश्वर ।पांडेश्वर प्रखंड और आसपास और कोलियरी क्षेत्रों में स्कूलों में धूमधाम से 70वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर में महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने झंडातोलन किया और कार्मिक प्रबंधक प्रभारी मंजूर आलम ने ईसीएल सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का संदेश सुनाते हुए कहा कि देश की कोयला की बढ़ती मांग को देखते हुए ईसीएल परिवार को भी अपनी बढ़ती दायित्व को पूरा करने के लिये हमलोगों को भी कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये कड़ी मेहनत करे ताकि ईसीएल को कोलइंडिया में अव्वल ला सके ।

पुरस्कार वितरण करते हुये महाप्रबंधक

कोलियारियों में भी डीजीएम अधिकारियों ने झंडातोलन किया । डीएवी पब्लिक स्कूल में भी जीएम सह डीएवी पांडेश्वर के चेयरमैन एसके मुखोपाध्याय ने झंडातोलन किया और छात्र-छात्राओंद्दार प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और योगा करतब दिखाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि डीएवी स्कूल पढ़ाई के साथ छात्र-छात्राओंमें भारतीय संस्कृति को भी महत्त्व देता है इसलिये डीएवी ने अपनी पूरे विश्व में परचम लहराया हुआ है । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओंको पुरस्कृत भी किया ।

इस अवसर पर प्राचार्य डीआर मोहंती एफएम स्वपन घोष डॉ० एसके गौरव थाना के उपप्रभारी अजित कुमार कुंडु एएसआई शिव भटाचार्य विजय जेठुआ आदि उपस्थित थे ।वही डेनबास्को स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में थाना प्रभारी एम मंडल और बीडीओ कौशिक सामादर उपस्थित होकर छात्र-छात्राओंकी प्रस्तुति की सराहना किया प्राचार्य महफूज आलम सभी अतिथियों का स्वागत किया ।नेहरू विद्यायल डालूरबांध में हेडमास्टर आरबी मालाकार की उपस्थिति में समाजसेवी एन शेख द्वारा छात्र-छात्राओंको स्कूल बैग वितरित किया और अपनी शुरूआती शिक्षा का जिक्र किया ।

Last updated: जनवरी 26th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent