Site icon Monday Morning News Network

निःशुल्क विद्यालय में निजी खर्चे से गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम, अपराध मुक्त संगठन की चित्रकारी प्रतियोगिता

गणतन्त्र दिवस पर अंडाल में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंडाल हिन्दू हिन्दी निःशुल्क प्राथमिक  में झंडात्तोलन

कार्यक्रम  प्रस्तुत करते बच्चे

अंडाल हिन्दू हिन्दी निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय में अतिथियों , विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के बीच शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने झण्डात्तोलन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के अवकाशप्राप्त शिक्षक आरएन सिंह, आरएन आचार्या, ओपीवी सर , विद्यालय सचिव एवं स्थानीय पंचायत सदस्य संदीप दास मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

झंडात्तोलन के बाद सभी ने राष्ट्रगीत जन गण मन  गाये और तिरंगे को सलामी दी। बच्चों ने भी देशभक्ति गीत गाये एवं नृत्य पेश किया। बच्चों के साथ स्वयं शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने भी राष्ट्रगीत गाये।

इस अवसर पर अतिथियों ने अपने वक्तव्य रखे और एक निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शिक्षक प्रभारी एवं सभी शिक्षकों की सराहना की।

विद्यालय शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि वे किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों से एक रुपया भी नहीं लेते हैं। सारा खर्च वे स्वयं वहन करते हैं। उन्होने  कहा कि निःशुल्क विद्यालय में ज़्यादातर गरीब तबके के बच्चे पढ़ने आते हैं। और शिक्षा के अधिकार कानून के तहत विद्यार्थियों से कोई भी शुल्क नहीं ले सकते हैं , ऐसे में ये बच्चे गणतन्त्र दिवस एवं संकृतिक कार्यक्रमों की खुशी से महरूम न रह जाएँ इसलिए वे निजी खर्चे से विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाते रहते हैं ताकि इन बच्चों को भी वही खुशी मिल सके जो निजी विद्यालयों में उच्च तबके के बच्चों को मिलती है।

कोलकाता अपराध मुक्त संगठन की ओर चित्रकारी प्रतियोगिता

विजेता बच्चों के साथ संस्था के सदस्य

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कोलकाता अपराध मुक्त संगठन  नामक संस्था की ओर से अंडाल , प0 पल्ली रेलवे मैदान में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राकेश पासवान, उपाध्यक्ष विजय भूषण प्रसाद , सचिव रोहन पासवान मुख्य सलाहकार विजय ठाकुर सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 27th, 2019 by News-Desk Andal