Site icon Monday Morning News Network

कोयलाञ्चल संवाददाता संघ ने स्वर्गीय दिवाकर प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई

शालीमार स्थित कोयलाञ्चल संवाददाता संघ कार्यालय में शनिवार को दिवगंत पत्रकार स्व. दिवाकर प्रसाद की नौंवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्व. दिवाकर की तस्वीर पर उनके अनुज सुधाकर प्रसाद ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पत्रकारों ने कलम के सिपाही स्व. दिवाकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। साथ ही दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना भी की।

श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता संघ के कोषाध्यक्ष आदित्य सिंह व संचालन राहुल मिश्रा ने किया। आदित्य सिंह ने कहा कि स्व. दिवाकर ने संघ के स्थापना में अहम योगदान निभाया था। वे मेरे मित्र भी थे। अपने शांत, मृदुल व मिलनसार स्वभाव के साथ-साथ पत्रकारिता जगत में उगते हुए सितारे थे जो अचानक हमारे बीच नहीं रहे। स्व. दिवाकर की यादें हमारे ही नहीं बल्कि संघ परिवार व लोगों के दिलो में हमेशा जिंदा रहेगा।

पत्रकार गणेश तिवारी व राहुल मिश्रा ने कहा कि बिना किसी डर व भय के उन्होंने निर्भीक होकर निष्पक्ष पत्रकारिता के धर्म का पालन किया था। हमें भी आज समाज में फैले प्रदूषणों व कुरीतियों के खिलाफ अपनी कलम की ताकत से मिलकर साफ करने का संकल्प लेना होगा। हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर सुधाकर प्रसाद, गोपाल सिंह, कमल नारायण वर्मा, सीडी मिश्रा, मोo आलम अंसारी, जिसनु गोपाल सिंह, बिंदा प्रसाद, अशोक निषाद, सत्येंद्र सिंह, संजय पांडेय, राम नारायण राय, कमलेश सिंह, समीर हुसैन, शंकर झा, बापी घोष, गुलजार अहमद आदि पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी।

स्वर्गीय दिवाकर प्रसाद की पुण्यतिथि पर बच्चों में प्रतियोगिता का आयोजन

चासनाला : पाथरडीह अजमेरा स्थित किड्स एंजेल पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्वर्गीय दिवाकर प्रसाद की नौवीं पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच कोयलाञ्चल संवाददाता संघ की ओर से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को संघ की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी बच्चों के बीच टॉफी भी बाँटी गई।

इससे पूर्व स्वर्गीय दिवाकर प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया। दो मिनट का मौन रखकर बच्चों ने श्रधांजलि दी। देश का राष्ट्रगीत क्या है। राष्ट्रगीत किसने लिखा। देश के प्रधानमंत्री का नाम क्या है। राज्य के मुख्यमंत्री का नाम क्या है आदि प्रश्न बच्चों से पूछे गए। जिनका सही उत्तर देने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार बाँटे गए।

सभी विजेताओं को पुरस्कार पत्रकार गणेश तिवारी, राहुल मिश्रा, सीडी मिश्रा, सुधाकर प्रसाद, शशि मिश्रा, सतेंद्र सिंह, के अलावे विद्यालय प्राचार्य विकास श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव ने दिया। मौके पर नमिता श्रीवास्तव, अर्चना झा, जमुना कुमारी, किरण कुमारी, ममता महतो, प्रवेश पासवान थे।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2019 by Pappu Ahmad