Site icon Monday Morning News Network

चुनाव नामांकन का खबर संग्रह करने गए पत्रकार की पिटाई

मार पीट के बाद दुर्गापुर एस डी एम कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए सभी पत्रकार

नॉमिनेशन के दौरान पत्रकारों पर हमला

दुर्गापुर: सोमवार की सुबह को दुर्गापुर अदालत परिसर में नॉमिनेशन के दौरान पत्रकारों पर हमला हुआ जिसमें एक पत्रकार बुरी तरह घायल हो गया । उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।

सोमवार की सुबह को नॉमिनेशन शुरू हुई थी जिसको लेकर एक TV चैनल के पत्रकार खबर करने के लिए गए थे उसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया, आरोप के मुताबिक शासक दल के कुछ दुष्ट कृतियों ने ने उन पर हमला कर दिया और पिटाई करते हुए 3 मंजिला से नीचे ले आए और रास्ते में फेंक कर लात जूता से पिटाई की।

सूचना मिलते ही सभी पत्रकार दौड़े

इसकी सूचना पत्रकार को मिलते ही सभी घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि रास्ते में पटक कर कुछ गुंडे उनकी पिटाई कर रहे हैं। वहाँ से छुड़ाकर उसे तुरंत एक नर्सिंह होम में भर्ती कराया गया हालत खराब होने के चलते उसे पहले सरकारी में भर्ती कराया गया और वहाँ से मिशन अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है ।

आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश

घटना की सूचना पाकर पश्चिम बर्दवान तृणमूल के जिला अध्यक्ष भी शिव दासन दासु , प्रभात चटर्जी देखने के लिए अस्पताल पहुँचे । उन्होंने डॉक्टर से बात की । शिव दासन दासु ने कहा कि यह मीडिया पर हमला करना बहुत ही गलत काम है क्योंकि वह लोग समाज के लिए काम करते हैं इस घटना की पुलिस को जाँच करने के लिए कहा और दोषियों को सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तार करें । महकमा शासक ने कहा कि घटना की जाँच की जा रही है और पुलिस को भी कहा गया है घटना की जाँच करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करें।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent