Site icon Monday Morning News Network

केबल चोर से परेशान लोयबाद , हर दिन हो रही केबल चोरी

कटे हुये केबल को देखते हुये बीसीसीएल कर्मी

लोयाबाद -लोयाबाद थाने क्षेत्र में अज्ञात चोरों के आंतक से लोग परेशान है । प्रतिदिन अज्ञात चोर लोयाबाद थाना क्षेत्र में केबल चोरी कर लिये जाते हैं , बीते मंगलवार की रात में ही कनकनी कोलियरी अन्तराल में सब-मार्शिब्ल पम्प की केबल लगभग 25 फीट काट लिया गया था।

अगले दिन फिर कनकनी कोलियरी के कनकनी हनुमान बाजार 2 नंबर चानक के समीप अज्ञात चोरों द्वारा बुधवार की रात लगभग 12 बजे 10 फीट केबल काट लिया गया । जिससे कनकनी 7 नंबर और हनुमान बाजार में रात से अंधेरा छा गया।

कनकनी 7 नंबर और हनुमान बाजार की श्रमिक कोलियरी मैनेजर से मिले और इस बात को लेकर अवगत कराये, जिसमें कोलियरी मैनेजर ने बताये की जल्द ही केबल की व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति चालू कर दिया जायेगा।

अजब विडंबना है कि बीसीसीएल के रात्रि पाली में गार्ड रहते हुए भी चोर केबल काट के आराम से चलते बने। बताया जाता है स्विच और ट्रांसफर घर जंगल के अंदर पड़ता है जहाँ घनघोर अंधेरा होने के कारण सुरक्षा प्रहरी वहाँ रहने से डरते है और सुरक्षा प्रहरी ज्यादा समय कनकनी हनुमान बाजार में ही गुजरते है।

अभियंता पप्पू श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने लगभग 10 फीट केबल काटने की बात कही जिसकी कीमत लगभग ₹7000 हजार रूपया आंकी गई । दोपहर 2.20 में विद्युत सेवा बहाल कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक लोयाबाद थाने को लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

Last updated: जून 27th, 2019 by Pappu Ahmad