Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर बैराज के लॉक गेट का मरम्मत कार्य शुरू

दुर्गापुर । दुर्गापुर बैराज के 31 नंबर लॉक गेट टूटने के 2 दिन बाद यानि सोमवार संध्या 5:00 बजे से मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। ताकि समय पर निर्माण पूरा कर बैराज में फिर से पानी स्टोरेज किया जा सके। इस मरम्मत कार्य को दुर्गापुर इस्पात कारखाना के इंजीनियर और निजी कंपनी के इंजीनियर लगे हुए हैं। बताया जाता है कि 31 नंबर लॉक गेट नीचे की ओर होने के कारण पानी का बहाव को दिशा बदलने के लिए बालू भराई कर रोका जा रहा है। जिससे लॉक गेट का मरम्मत का कार्य तीव्र गति से हो सके।

विशेषज्ञों का कहना है कि लॉक गेट मरम्मत में 36 से 40 घंटा का समय लग सकता है। यानि गुरुवार के पहले दुर्गापुर बैरेज में पानी को बांधा नहीं जा सकता है। दुर्गापुर बैरेज के 31 नंबर लॉक गेट के टूटने से जल संकट के वजह से दुर्गापुर के रातुरीया, अंगद पुर, सागर भांगा, लेनिन सारणी के कई कारखाना में उत्पादन बंद हो गया है। इसके अलावा दुर्गापुर नगर निगम के प्रायः सभी वार्डों में जल संकट के लिए हाहाकार मचा हुआ। डीएमसी की ओर से प्रतिदिन सभी वार्डों में जल टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में 83 जल टैंकर से तीन बार करके पानी की सप्लाई की जा रही है।

बता दे की लॉक गेट के टूटने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गेट के क्षतिग्रस्त होने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। दुर्गापुर बैरेज में जल भंडारण क्षमता डेढ़ लाख क्यूसिक पानी रखा जा सकता है।


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: नवम्बर 3rd, 2020 by Durgapur Correspondent