Site icon Monday Morning News Network

कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान कोलइंडिया की सेवा भावना से राहत

पांडेश्वर। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान कोलइंडिया प्रबंधन द्वारा अपने सीएसआर स्किम के तहत 15 जून तक कोलकाता के 9 प्रमुख अस्पतालों के बाहर लोगों को मुफ्त पैकेट खाद्य सामग्री वितरण की सराहना मिल रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता संस्थाओं और लोगों का कहना है कि कोलइंडिया की अनुषंगी कम्पनी ईसीएल को भी कोयलाञ्चल में अपनी सीएसआर स्किम के तहत लॉकडाउन 15 जून तक असहाय गरीबों को मुफ्त खाद्य सामग्री पैकेट की वितरण की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान राहत मिल सके ।वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर में ईसीएल ने ट्रेनों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिये आसनसोल स्टेशन पर भोजन पानी का वितरण का कार्यक्रम लगातार चलाया था।

इस पुनीत कार्य का जिक्र ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा अपनी संबोधन में कई बार किया है ,लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के दौरान सेवा भावना नहीं जारी रहने से मायूसी देखी जा रही है ।

Last updated: जून 4th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent