चौपारण प्रखंड के जीटी रोड आश्रम मोड़ के पास सड़क सुरक्षा नियम के तहत सिक्स लेन निर्माता रिलायंस इंफ्राष्ट्रक्टर लिमिटेड ने स्लो ब्रेकर व सुरक्षा स्टिकर लगवाया। मालूम हो कि आश्रम मोड़ से 200 मीटर नव भारत जागृति केंद्र बहेरा द्वारा संचालित सीबीएसई प्लस टू सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल एवं लोकनायक जयप्रकाश आई अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं व मरीज आते जाते है। जिसकी सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रबंधक संतोष पूरी एवं संस्था प्रबंधक बीरेंद्र सिन्हा, प्राचार्या रीना पांडेय, समंवयक बृजनंदन सिंह ने रिलायंस इंफ्राष्ट्रक्टर लिमिटेड से आश्रम मोड़ पर सड़क सुरक्षा के लिए ब्रेकर व निशान स्टिकर लगवाने के आग्रह पर त्वरित करवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को सुरक्षित करने के लिए धन्यवाद दिया है।
Last updated: दिसम्बर 20th, 2021 by