Site icon Monday Morning News Network

डम्पर रेल फाटक से और फाटक हाई टेशन तार से टकराई

हाई टेशन तार पर टुटा हुआ गेट

सालानपुर -आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य रेल लाईन के सालानपुर थाना अंतर्गत देन्दुआ मोड़ रेल समपार फाटक स्थित शुक्रवार को ईसीएल में संचालित डम्पर संख्या डब्लू.बी.37बी-2481 ने बंद हो रही ड्राप गेट को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे गेट का अगला हिस्सा टूटकर रेलवे ओवर हेड हाई टेंसन लाइन से टकराकर शॉर्ट सर्किट हो गयी. साथ ही डम्पर भी बिजली की चपेट में आ गई. घटना के बाद चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायी और भागने में सफल रहे.

गेट मेंन ने घटना की तत्काल जानकारी आसनसोल रेल डिविजन को दी, जिसके बाद डाउन लाइन की सभी रेल परिचालन को पूर्ण रूप से ठप कर दिया गया. तत्पश्चात घटना स्थल पर रेलवे तकनीशियानों ने पहुँचकर घंटों मशक्कत के बाद रेल परिचालन को पुनः चालू कर दी गयी. इस दौरान डाउन लाइन की विभिन्न ट्रेनों को रूपनारायणपुर, चित्तरंजन, समेत अन्य स्टेशन पर रोक दिए जाने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर आरपीएफ द्वारा डम्पर को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

घटना के बाद देन्दुआ-बंजेमारी मार्ग भी घटना से प्रभावित रही. जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर बताया कि ईसीएल में संचालित सैकड़ों डम्पर चालक नवसिखिया है, जो क्षेत्र में भयमुक्त होकर वाहन चलाते है, जिससे क्षेत्र में आये-दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो चुकी है. लोगों ने बताया कि आज चूँकि एक बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा घटना में चालक की जान भी जा सकती थी, या कोई बड़ा रेल हादसा भी हो सकता था.

Last updated: अगस्त 31st, 2018 by Guljar Khan