Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल और अंडाल रेल कालोनियों में विकास कार्य प्रगति पर

रेल कॉलोनी में सफाई करते कर्मी

आसनसोल -गुरुवार को आसनसोल के पुराने स्टेशन, रेलपार तथा आराडंगाल रेलवे कॉलोनीयों के कॉलोनी विकास के कार्य पूरा हो गया। चिकित्सा विभाग, इंजीनियरिंग तथा बिजली विभागों के सहयोग से इन कॉलोनियों में छोटे नालो की सफाई, जंगल की कटाई, बिजली के फिटिग्सों में परिवर्तन तथा बॉयोडिग्रेडेबेल कचरों के निपटान के लिए गढ्ढों की खुदाई के काम को पूरा कर दिया गया है। आसनसोल म्यूनिसिपल कार्पोरेशन को शामिल करते हुए गैर बॉयोडिग्रेबेल कचरों का भी उस जगह से जहाँ वे जमा किए गए थें, हटाकर निपटान किया गया। कॉलोनी के सुधार के लिए अन्य कार्यों को भी हाथ में लिया गया है। इसके साथ-साथ अंडाल के दामोदर रेलवे कॉलोनी में बेहतर सुरक्षा तथा दीर्घकालिक समस्या समाधान के लिए 80 अदद रेलवे क्वार्टरों में लकड़ी के दरवाजों के जगह पर स्टील के दरवाजे लगाये गए हैं। कॉलोनी विकास योजना के अन्तर्गत ट्रॉफिक कॉलोनी के पानी के टंकी को भी साफ किया गया। यह ध्यातव्य है कि पी.के.मिश्रा (आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक) ने कॉलोनी के सुधार के लिए सर्व संबंधित अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र योजना बना लेने के लिए निर्देश दिया है। आसनसोल में रेलवे की कुल 19 कॉलोनियॉ हैं तथा ये सभी कॉलोनियॉ इस पहल के तहत शामिल हैं। इन कॉलोनियों के सर्वांगिण सुधार के लिए अनुवर्ती विकासोन्नमुख गतिविधियों को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

Last updated: अप्रैल 19th, 2018 by News Desk