Site icon Monday Morning News Network

निषेधाज्ञा को नकारते ग्रमीण पहुँचे रामअवतार कंपनी, हक़ के लिए जेल भी जाने को तैयार

लोयाबाद धारा 144 और पुलिस बल तैनात कर के रैयत, ग्रमीण और विस्थापित होने वाले लोगों की आवाज़ को नहीं दबाया जा सकता हैं यहाँ को ब्रिटिश शासन नहीं चल रहा है।हक के लिए अगर जेल भी जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे ये कहना था कनकनी के ग्रमीणों का।

कनकनी कोलियरी में आई नई आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार के सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर काम शुरू करने की खबर पर लागू निषेधाज्ञा 144 को नकारते हुए विस्थापित ग्रमीण एकता मंच व कॉंग्रेस के बैनर तले रैयत, हिलटाॅप आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर और ग्रामीणों ने नियोजन व मुआवजा की मांग लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रैयत वाले अपने जमीन के कागज़ लेके पहुँचे थे।

थाना में पुलिस, बीसीसीएल, रामअवतार, काँग्रेस, रैयत और ग्रमीण की मौजूदगी में वार्ता हुई


वार्ता के दौरान राम रहीम के नाम से चर्चित मो० असलम मंसूरी राज कुमार महतो व कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक कॉंग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो से आउटसोर्सिंग प्रबंधन रैयत को नियोजन मुआवजा ग्रामीण बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन विस्थापितों को पुर्नवास पर जब तक सही से बात नहीं करती है तब तक काम चालू नहीं होने दिया जाएगा।कहा कि कंपनी को काम करना है तो विधायक ढुल्लु महतो के इशारे पर नाचना बंद करे।

वार्ता के बाद ही काम शुरू होगा-रणधीर


कंपनी के साइट प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह ने अश्वसत किया कि वार्ता के बाद ही काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हो गया। दिन के करीब 11 बजे ग्रामीण विस्थापित एकता मंच के हरेंद्र चौहान अरुण चौहान मीना सिंह तथा कॉंग्रेस के विकास सिंह राहुल चौहान के नेतृत्व में रैयत ग्रामीण व बंद हिलटाॅप आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर कार्य स्थल पर जुलूस की शक्ल में पहुँचे। कंपनी के खिलाफ और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हरेंद्र चौहान अरुण चौहान राहुल चौहान व विकास सिंह और जनता मजदुर संघ के शिव चौहान ने कहा की ने कहा कि कंपनी प्रबंधन को स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन रैयतों को नियोजन व मुआवजा विस्थापितों को सुरक्षित पुर्नवास व स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं देती है तब तक कंपनी को किसी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा।

थाना प्रभारी की घोषणा के बाद भी आंदोलनकारी डटे रहे

पुलिस ध्वनि विस्तारक यंत्र से थानेदार चुन्नु मुर्मू ने आंदोलनकारियों को 144 धारा लागू होने का हवाला देते हुए कानूनी कार्यवाही करने का एलान किए जाने के बाद भी आंदोलनकारी डटे रहे।

थाना प्रभारी को इंस्पेक्टर ने लगाई फटकार


कनकनी पहुँचे केंदुआडीह थाना प्रभारी सह अंचल निरीक्षक विनोद उरांव ने थाना प्रभारी को चुन्नू मुर्मू को फटकार लगाया। कहा कि लोयाबाद थाना क्षेत्र के आप मालिक हैं। नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत है। आप दोनों पक्षों के बीच वार्ता करा दिए होते यह नौबत नहीं आती।

रैयतों की जमीन को कटने नहीं दिया जा आएगा:-राम रहीम

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने कहा कि जब तक कंपनी द्वारा रैयतों ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार और मुआवजा नहीं दी जाती है तब तक रैयतों की जमीन नहीं कटने दी जाएगी। कंपनी काम कनकनी में करेगी और बायोडाटा विधायक के पास जमा होगा। कंपनी के इस नीति को चलने नहीं दिया जाएगा । यहाँ के ग्रामीण युवाओं को नजरअंदाज कर कंपनी काम नहीं कर सकती है।

 

Last updated: अगस्त 30th, 2021 by Pappu Ahmad