Site icon Monday Morning News Network

क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, ने एक तस्वीर जारी कर बी सी सी एल के नॉर्थतीसरा परियोजना में डीजल की लूट के बारे में बताया

क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, ने एक तस्वीर जारी कर बी सी सी एल के लोदना क्षेत्र के नॉर्थतीसरा परियोजना में डीजल की लूट के बारे में बताया, की लोदना क्षेत्र के नौर्थ तीसरा में बीसीसीएल की डीजल की लूट की छुट लोदना क्षेत्र के नौर्थ तीसरा साउथ तीसरा जिनागोरा परियोजना में सिर्फ एक परियोजना जिनागोरा डिपार्टमेंटल चल रहा है और वो भी प्रोडक्शन के नाम पर खानापूर्ति है।

महीना पहले के तरह ही 15 टैंकर डिजल कंपनी के द्वारा मंगाई जा रही है और उसमें से 6-7 टैंकर डिजल की लूट हो जाती है कुछ रास्ते में ही बेच दी जाती है और परियोजना के मशीन में 50लीटर देकर 100-200का पेपर बना मैनेज किया जाता है और कुछ लोकल में ही बिक्री कर दिया जाता है, जिसका जीता जागता तस्वीर बीसीसीएल के डीजल टैंकर से प्राईवेट ट्रैक्टर में डिजल बिक्री करते भरते हुए फोटो है ।

धर्मेंद्र सिंह ने बी सी सी एल CMD कोयला भवन से जाँच की मांग भी की कैसे पंकज कुमार परियोजना पदाधिकारी, डी के मांझी प्रबंधक, ज्ञानेश्वर और महेश प्रसाद इंजिनियर नौर्थ साउथ तीसरा जिनागोरा इस डीजल लूट की घटना को अंजाम दें रहे हैं और जाँचोपरांत इनसबों को निलंबित किया जाए, धर्मेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्रीय सचिव राकोमस लोदना क्षेत्र

Last updated: दिसम्बर 21st, 2021 by Arun Kumar