Site icon Monday Morning News Network

आरपीएफ ने यात्री को ट्रेन में छूटा बैग लौटाया

मधुपुर:पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18622 के कोच बी-1 एस-7 सीट संख्या 36 पर काले रंग का बैग रह जाने की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई आरपीएफ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रेन से बैग को कब्जे में कर यात्री को लौटाया.आरपीएफ ने बताया कि सूचना मिली की पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18622 में यात्रा कर रहे यात्रि शुभम आनंद,पिता स्व सरोज कुमार सिन्हा निवासी त्रिदेव मंदिर के पीछे,नया जगनपुरा,पटना -27 का रहने वाला है. जिसका  बैग उक्त गाड़ी पर छूट गया था।

मधुपुर में आरपीएफ के एएसआई आर के पांडेय व अजय कुमार के अटेंड किया गया तथा काले रंग बैग को आरपीएफ थाने पर लाया। बरामद बैग में एक लैपटॉप,चार्जर,मोबाइल चार्जर, डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और मूल्यवान दस्तावेजों के मूल्य 45,000 / -(लगभग) को उचित सत्यापन के बाद उस बैग मालिक को आरपीएफ एएसआई आर के पांडेय के द्वारा सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन के मालिक ने त्वरित कार्यवाही के लिए आरपीएफ की सराहना की।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2019 by Ram Jha