Site icon Monday Morning News Network

कनकनी मुस्लिम पंचायत कमिटी का पुनर्गठन साथ में तराबी शरीफ का समापन

लोयाबाद कनकनी मुस्लिम पंचायत के ओर से रमज़ान में की जा रही तरावीह का आयोजन बुधवार की देर शाम पूरा कर समापन कर दिया। स्वस्थ सुरक्षा सप्ताह गाइडलाइंस की वजह से कमिटी ने चल रही तरावीह को समापन पहले करने का निर्णय लिया। तरावीह पढ़ने वालों ने शिरकत की, देर रात तक हाफ़िज़ शेख निजामुद्दीन ने क़ुरआन को मुकम्मल किया।उसके बाद देश में चल रही इस कोरोना महामारी से निजात के लिए सामूहिक दुआ की गई।

नए पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

खत्म तरावीह के बाद यहाँ पंचायत कमिटी का पुनर्गठन हुआ। सदर रिजवान अंसारी एवं सचिव स्व निसार अहमद के पुत्र शेरू अहमद को बनाया गया।कोषाध्यक्ष अख्तर अली को चुना गया। इसके अलावे सक्रिय सदस्यों में शहजादा आलम,चीकू अहमद, अलाम अंसारी बनाये गए। सभी को पगड़ी और माला पहना कर सम्मानित किया गया।

नई जोश के साथ समाज के लिए काम करेगी कमीटी-इम्तियाज अहमद

चुनाव मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की देख रेख में सम्पन्न हुआ। मौके पर इम्तियाज अहमद ने कहा कि इस बार कमीटी में युवा चेहरा चुना गया हैं। इससे कमिटी नई जोश के साथ आगे बढ़ेगी। समाज के लिए बेहतर कार्य करेगी।

मौके पर मौलाना कलीम खान, बबलू अहमद, टिंकू अहमद जमीर अंसारी शमीम खान, राजा अहमद, आदि लोगों ने शिरकत किया।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2021 by Pappu Ahmad