जे.एम.एम के नगर उपाध्य्यक्ष शंकर रवानी एवं बालिका देेवी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई ग्रिफ्तारी नहीं कि गई है। 14 अक्टूबर 2020 शंकर रवानी एवं बालिका देवी की श्राद्धकर्म हुई।
श्राद्धकर्म में उपस्थित हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश टूडू, जिला सचिव पवन कुमार महतो, देबू महतो , झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मदन राम, मदन महतो, वार्ड पार्षद चंदन महतो ,वार्ड पार्षद सुमित शुपकार , हरिपद रवानी दिलीप रवानी, कालीचरण महतो, कार्तिक तिवारी, शिव कुमार यादव, साने रहमत, पिंटु इम्तियाज, खेमलाल महतो, दिलीप महतो, आकाश रवानी, चंद्र मोहन कुमार, कॉंग्रेस नेता भगवान दास, विजय ताती, वकील राम आदि उपस्थित हो अपनी संवेदना परिवार वालों के प्रति व्यक्त की।
Last updated: अक्टूबर 14th, 2020 by