Site icon Monday Morning News Network

सिबिल स्कोर जागरूकता के लिए रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा की गई एक सेमिनार

रानीगंज । बैंक आपको लोन देगा या नहीं, यह काफी कुछ आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस स्कोर का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है.

वैसे तो इसे निकालने के लिए कई तरह का जटिल गुणा-भाग किया जाता है. लेकिन, इसमें सबसे जरूरी लोन है चुकाने का ट्रेंड है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप लोन चुकाने में ईमानदार हैं तो बैंक भी आपको लोन देने में दिलचस्पी दिखाएंगे।

यह बातें रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में चैंबर के सभागार में सिविल स्कोर पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्तर के वक्ता प्रतीक झावेरी ने कहा। उन्होंने इस मौके पर लोगों को सिविल स्कोर किस प्रकार ठीक किया जाए, इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर बांकुड़ा जिला परिषद के उपसभाधीपति शुभाशीष बटबयाल ने रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में अपने आगमन को लेकर कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा बांकुड़ा जिला के द्वारा दोनों जिला के विकास के क्षेत्र में सेतु के रूप में कार्य करेगी ऐसा मेरा विश्वास है । उन्होंने बांकुड़ा जिला में व्यापारियों को निवेश करने का लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर मेजिया थर्मल पावर के इंजीनियर एस के सिकदर ने एमटीपीएस से निकलने वाले का छाई को किस प्रकार प्रयोग कर अपना व्यापार उद्योग धंधा कर सकते हैं। इसके लिए व्यापारियों से आवेदन किया।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि सचिव ओम केजरीवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सेमिनार के प्रोजेक्ट चेयरमैन बाबूलाल सोमानी थे।

Last updated: सितम्बर 20th, 2019 by Raniganj correspondent