Site icon Monday Morning News Network

चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक स्व० गोविंदराम खेतान, स्व० गौरीशंकर नंदी एवं स्व० जबाहरलाल साव की स्मृति में स्मरण सभा

रानीगंज। चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक स्वर्गीय गोविंदराम खेतान, स्वर्गीय गौरीशंकर नंदी एवं स्वर्गीय जबाहरलाल साव की स्मृति में बुधवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के हॉल में समरण सभा का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक स्वर्गीय सदस्यों की तस्वीरों पर चैंबर के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

रानीगंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गौतम घटक ने कहा कि स्वर्गीय गोविंदराम खेतान के कार्यकाल में रानीगंज के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था ।रानीगंज एवं आसनसोल में कई ट्रेनों का ठहराव रेलवे प्रशासन से करवाया था व्यवसायियों के हित में अभूतपूर्व कार्य उनके द्वारा किए गए दूरसंचार विभाग डाकघर विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों में लोगों का कार्य सुचारु रूप से हो इसके लिए उन्होंने काफी कार्य किए थे जो कि एक मिसाल कायम करता है ।

घटक ने बताया कि स्वर्गीय गोविंदराम खेतान एक ऐसे महानुभाव व्यक्ति थे जो निरंतर रानीगंज के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोलकाता रायटर्स बिल्डिंग चले जाते थे एवं वहाँ से कार्य पूरा करके ही दम लेते थे आज हमें जरूरत है उनके आदर्शों पर चलने की ।

इस मौके पर डॉक्टर रामदुलार बोस ने कहा कि आज रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में चैंबर के 3 पिलर के रूप में जाने वाले हस्तियाँ की स्मृति में उन्हें याद किया जा रहा है चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है तभी हमारा चैंबर ऑफ कॉमर्स का नाम और भी प्रसिद्ध होगा ।

रानीगंज चैंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कि स्वर्गीय गोविंदराम खेतान द्वारा शहर का काफी विकास का कार्य हुआ था केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं पूरे भारतवर्ष के सरकारी प्रतिष्ठानों के उच्च पदाधिकारियों के साथ उनका परिचय था एवं रानीगंज के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहते थे । आज भी उनके नाम के द्वारा ही चैंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा से बड़ा काम आसानी से हो जाता है। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आज भी उनका नाम लोग काफी श्रद्धा से लेते हैं ।

इस मौके समरण सभा किए जाने वाले सदस्यों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे मुख्य रूप से उपस्थित चैंबर के मुख्य पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान, कन्हैया सिंह ,प्रोफ़ेसर दीक्षित एवं अन्य सदस्यों ने विचार व्यक्त किए।

Last updated: जुलाई 4th, 2019 by Raniganj correspondent