Site icon Monday Morning News Network

रयत रामप्रवेश गुप्ता ने बाँसजोड़ा में संचालित आउटसोर्सिंग उखन्न को अवैध उत्खनन कह काम रोकने को कहा नहीं तो 19 जनवरी को आत्मदाह की धमकी दी

फाइल फोटो

लोयाबाद। बाँसजोड़ा के रयत रामप्रवेश गुप्ता बाँसजोड़ा में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा किये जा रहे कोयले के उखन्न को अवैध उत्खनन बताते हुए काम रोकने को कहा है, साथ ही 19 जनवरी को आत्मदाह की धमकी भी दी है।रामप्रवेश इस संबंध में धनबाद डीसी को पत्र प्रेषित किया है।पत्र की कॉपी एसएसपी, एसडीओ, थाना प्रभारी, बीसीसीसीएल के सीएमडी, डिटी, जीएम और कोलियरी के पीओ को भेजा गया है। पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि यहाँ बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबन्धन अवैध रूप से मेरे रयती जमीन पर कोयले का माइंस चलाया जा रहा है। मामला कोर्ट में है। उसके बावजूद भी काम चालू है।

इस काम 19 जनवरी तक नहीं रोका गया तो पूरा परिवार 19 को आत्मदाह कर लेंगे। करीब 2 एकड़ 48 डिशामिल ज़मीन का दावा रामप्रवेश गुप्ता करते हुए कहा कि विभिन्न खाता और प्लॉट में हमारी जमीनें पर बीसीसीएल जबरन उखन्न कर रही है। जो न्यांय संगत नहीं है। रामप्रवेश के आत्मदाह की घोषणा के बाद बीसीसीएल के अधिकारी रेस हो गया है। ज्ञात हो कि बाँसजोड़ा का उखन्न करीब पाँच सालों से चल रहा है।

मामला कोर्ट में है। जमीन पर माइंस चल रहा है, यह कोर्ट के संज्ञान में है। बीसीसीएल के तरफ से बैंक गारेंटी के साथ जमीन का दस्तावेज भी कोर्ट को उपलब्ध कराकर बीसीसीएल का जमीन होने का दावा किया गया है।अगर न्यायालय में रयत के पक्ष में फैसला आती है तो बीसीसीएल बैंक गारेंटी दे चुका है। सारा हालात से रयत होने का दावा करने वाले भी वाकिफ़ है। सहदेव मांजी परियोजना पदाधिकारी बाँसजोड़ा कोलियरी।

Last updated: जनवरी 17th, 2022 by Pappu Ahmad