Site icon Monday Morning News Network

7 अक्टूबर तक बंद और अनियमित रहेगी आसनसोल से खुलने वाली ये ट्रेनें

फ़ाइल फोटो

शैडो ब्लॉक के कारण मेमू गाड़ी रविवार को रद्द रहेगी

आसनसोल -पूर्व मध्य रेलवे की दानापुर मंडल बड़हिया एवं मननकठ्ठा के डाउन में लाइन पर दिनांक 07.10.2018 (रविवार) को 09.50 से 13.50 तक चार (4) घंटों का मेगा ब्लॉक करने जा रही है। उपर्युक्त मेगा ब्लॉक के आलोक में आसनसोल मंडल द्वारा 11.00 बजे से 15.00 बजे तक में लाइन सेक्शन में शैडो ब्लॉक का उपयोग किया जाएगा।

परिणामस्वरूप ट्रेन संख्या 63567 व 63568 आसनसोल -झाझा-आसनसोल मेमु सवारी गाड़ी को दिनांक 07.10.2018 (रविवार) को रद्द रहेगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 03301 व 03302 आसनसोल-धनबाद मेमु सवारी गाड़ी दिनांक 07.10.2018 (रविवार) को रद्द रहेगा।

गाड़ियों का संक्षिप्त समापन एवं संक्षिप्त प्रारंभ

आसनसोल -सैंथिया एवं गदाधरपुर के बीच दिनांक 01.10.2018 से 07.10.2018 तक तीसरी लाईन के चालू करने हेतु हावड़ा मंडल के अन्तर्गत खाना-रामपुरहाट सेक्शन में सैंथिया-गदाधरपुर स्टेशनों में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के होने के कारण आसनसोल मंडल के अन्तर्गत गाड़ियों का नियमन यथा निम्न रहेगा.

दिनांक 05.10, 06.10 एवं 07.10.2018 को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन 53045 अप मयुराक्षी फास्ट पैसेंजर को सिउड़ी तक संक्षिप्त समापन किया जाएगा। दिनांक 06.10, 07.10 एवं 08.10.2018 को रामपुरहाट से खुलने वाली ट्रेन53046 डाउन मयुराक्षी फास्ट पैसेंजर को सिउड़ी से संक्षिप्त प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए आसनसोल रेल मंडल प्रशासन ने दिल से खेद जताया है.

आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: अक्टूबर 5th, 2018 by News Desk