Site icon Monday Morning News Network

रविंद्र नाथ ठाकुर की जयंती पर रानीगंज में कई कार्यक्रम

प्रभात फेरी करते स्कूली बच्चे

रानीगंज -विश्व कवि रविंद्र नाथ ठाकुर की 158वीं जयंती के उपलक्ष्य पर रानीगंज कोयलांचल में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर बुधवार की सुबह रानीगंज शरण्य संस्था की ओर से सीआररोड स्थित बंग भवन के समीप से एक प्रभात फेरी निकाली गई. जो रानीगंज इलाके की परिक्रमा किया. इस प्रभात फेरी में रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष आलोक बोस, बैधनाथ मलिक, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के संयुक्त सचिव अरविंद सिंघानिया, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, शरण्या कि प्रमुख ज्योतिका बनर्जी आदि समेत रानीगंज के विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राए तथा रविंद्र प्रेमी व्यक्तिगण मौजूद थे. दूसरी ओर रानीगंज बोरो कार्यालय में बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, पार्षद सीमा सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने कविगुरु रविंद्र नाथ ठाकुर की तस्वीर एवं सियारसोल मोड़ स्थित रविंद्र नाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. शुभाष स्वदेश भावना संस्था की ओर से रानीगंज के एतवारी मोड़ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे- छोटे बच्चों ने रविंद्र संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. सुभाष स्वदेश भावना के प्रमुख गोपाल आचार्य ने बताया कि छात्र- छात्राओं में देश प्रेम भावना को भरने के लिए संस्था लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

Last updated: मई 9th, 2018 by Raniganj correspondent