Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल कोलेजिएट के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपने घरों में रह कर ही ऑनलाइन रवीन्द्र जयंती मनाई

इस वर्ष रवीद्र जयंती पर भी कोरोना की काली छाया रही और रवीन्द्र प्रेमी अपने घरों में बेबस कैद रहने को मजबूर हुये । फिर भी लोगों ने अपने घरों में रहकर ही अकेले रवीन्द्र संगीत गाकर रवीद्र नाथ ठाकुर को श्रद्धांजलि दी

आसनसोल कोलेजिएट के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के जरिये अपने घरों में रह कर ही रवीन्द्र जयंती मनाई  । विद्यालय की प्राचार्य सोमा बागची , सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी ऑनलाइन होकर अपने घरों से रवीद्र संगीत गाये और रवीद्र नाथ ठाकुर को श्रद्धांजलि दी ।

विद्यालय की प्राचार्य सोमा बागची ने सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों को घर पर ही रहकर लॉकडाउन पालन करने का आग्रह किया एवं कहा कि इस घड़ी में रवीद्रनाथ ठाकुर के आदर्शों पर चलकर अपने भीतर छुपी कला को निखारें यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

Last updated: मई 8th, 2020 by News Desk Monday Morning