Site icon Monday Morning News Network

रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण का पुतला दहन किया गया

शहर के राजीव गाँधी मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के शुभ अवसर पर रावण का पुतला दहन हर्षोल्लास के साथ किया गया. मौके पर रामलीला का आयोजन भी हुआ. जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी. अखिल भारतीय संस्कृति परिषद की ओर से 48वां वर्ष यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ परिषद के कलाकारों ने नाटक का मंचन किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन दुर्गापुर स्टील प्लांट के जीएम सुरेश कुमार दुबे ने नारियल फोड़कर की. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा दशहरा के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. दशहरा अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. इस मौके पर रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला दहन के साथ ही आतिशबाजी की गई. लोगों ने खूब आनंद उठाया. संस्था की ओर से अखाड़े में भाग लेने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.

इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार दुबे, सचिव आईजी राजीव मिश्रा, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी, संस्था के कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार मिश्रा, श्याम कुमार मंडल, नारायण राजभर, राजू सिंह, बलराम चौधरी, रविंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last updated: अक्टूबर 20th, 2018 by Durgapur Correspondent