Site icon Monday Morning News Network

जामग्राम के 300 गरीब परिवारों को तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से दिया गया राशन सामग्री

कोरोना वाइरस कासंक्रमण देश में और अधिक ना फैले इसके लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, लॉक डाउन का आज 17वा दिन है । लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए गरीब लोगों जो प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर अपने भोजन की व्यवस्था करते थे । इन दोनों उनको काफी परेशानियों को सामना करना पर रहा है। उन्हीं की सहायता के लिए बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय और बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र में कोई भी गरीब भूखा ना रहे, इसके लिए बाराबनी तृणमूल पार्टी के अध्यक्ष असित सिंह प्रतिदिन अपने क्षेत्र में खाद्य पदार्थों का वितरण गरीबों में कर रहे हैं।

शुक्रवार को बाराबनी ब्लॉक के जामग्राम पंचायत अंतर्गत करीब 300 गरीब परिवारों को विधायक विधान उपाध्याय के हाथों चावल, आलू, दाल, हरी सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कि गई।

जहाँ असित सिंह ने कहा कि हम लॉकडाउन के प्रथम दिन से हीप्रयास कर रहे है कि, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को भोजन उपलब्ध हो सके। इसके लिए हमने हर दिन अपने क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण किया है । जब तक लॉक डाउन रहेगा राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा। मौके पर जामग्राम प्रधान केशव राउत, विश्वजीत सिंह, आशीष मंडल समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by Guljar Khan