Site icon Monday Morning News Network

खाद्य आपूर्ति मंत्री के निर्देश पर वंचितों को राशन वितरण

ration-distribution-to-poor-deprive-people-of-loyabad

गरीब, वंचित को अनाज वितरित करते लोयाबाद 7 नंबर वार्ड के पार्षद महावीर पासी एवं वार्ड 8 के पार्षद नंदुलाल सेनगुप्ता

लोयाबाद। अखबारों में आये दिन झारखंड में हो रहे भूखमरी के शिकार गरीब लाचारों की खबर पर संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरजू राय के निर्देश पर झारखंड राज्य आकस्मिक कोष के तहत वार्ड संख्या सात और आठ क्षेत्र में अनाज वितरण किया गया ।

जो लोग राशन पाने से वंचित थे उन्हें राशन दिया गया

किन्हीं कारणों से जिन गरीब लाचार को राशन नहीं आवंटन नहीं हो पा रहा है,उन्हें विशेष रूप से शनिवार को पार्षद कार्यालय में वार्ड 08 पार्षद महावीर पासी एवं वार्ड 07 के नंदुलाल सेनगुप्ता ने 25 किलो चावल, 2 किलो दाल व नमक दिया गया।

पार्षद नंदुलाल सेन गुप्ता ने खाद्य मंत्री को दिया साधुवाद , भ्रष्ट अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

पार्षद नंदुलाल सेन गुप्ता ने मंत्री को साधुवाद दिये और कहा कि कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोगों व भ्रष्ट अधिकारियोंं के कारण संसाधन रहते हुए भी गरीब लाचार भूखे मरने के लिए विवश हैं जिसे कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने सरजू राय से ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की माँग की।

पार्षद महावीर पासी ने कहा कि लोयाबाद वार्ड नः 8 के चिन्हित लाभूको को, वार्ड नः 7 के अनाथ गजला परवीन , बांसजोड़ा 12 नंबर के असहाय पति-पत्नी , एकड़ा से जानकी भुईयाँ सहित हरिजन कॉलोनी में एक गरीब असहाय को राशन दिया गया ।

महावीर पासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे धनबाद नगर निगम में 56 वार्ड का बत्तीश हजार फार्म ऑनलाइन किया हुआ है लेकिन सरकार एवं धनबाद के एडीम की गलती के कारण लाभुकों को सही से राशन नहीं मिल पा रहा है । इस पर आज तक सरकार प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

गलत नीति के कारण वंचित हो रहे हैं लोग – पार्षद महावीर पासी

किसी लाभुक को राशन दुकान में अंगूठा मैच नहीं हो पाता तो राशन दुकान उसकी राशन नहीं दे पाते है इसको लेकर सरकार ऑफलाईन की भी व्यवस्था हर वार्ड में रखते तो हर लाभुकों को राशन का लाभ मिलता लेकिन सरकार की गलत नीति के वजह से आज धनबाद के 56 वार्डों में लगभग हर वार्ड में 400-500 लाभुकों को राशन नहीं मिल पा रहा है ।

लाभुकों में सावित्री देवी, सुनैना देवी, केसरी भुईनी, साबो देवी, प्रेम बहादुर मैत्री, पूनम देवी, जमाल मंसूरी, इस्लाम, श्रवण पासवान, अजय चौहान, विनोद महतो आदि शामिल थे।

Last updated: जून 22nd, 2019 by Pappu Ahmad