Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 150 गरीब परिवारों के बीच राशन वितरण

बाराबानी कोरोना महामारी के इस गंभीर स्थिति में मंगलवार पश्चिम बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (बरबानी चक्र) द्वारा दोमहानी गाँव, पूचड़ा गाँव समेत बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत बेलडांगा गाँव में 150 जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन दिया गया।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य असीत सिंह एवं पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षक संघ जिला महासचिव अनिमेष मांझी ने शिक्षकों द्वारा की जा रही कार्य की सराहना करते हुए कहा कोरोना आपदा मानव समाज और जीवन के लिए आज एक भयंकर अभिशाप बन चुकी है,मानवता की रक्षा की खातिर आज सभी को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की आवश्यकता है।

अनिमेश मांझी ने कहा जिला परिषद सदस्य असीत सिंह ने बाराबनी की जनता के लिए कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई है। शिक्षक संघ द्वारा बाराबनी विधानसभा में एक हजार जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री और भोजन उपलब्ध कराने की योजना है। यह कार्यक्रम शिक्षक संघ द्वारा लॉकडाउन तक जारी रखा जाएगा। मौके पर पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद सदस्य असीत सिंह,जिला महासचिव, पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षक संघ अनिमेष माजी, रूमा सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: मई 12th, 2020 by Guljar Khan