Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर पंचायत के 60 परिवारों को मिला राशन

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर पंचायत क्षेत्र के पूर्व रांगामटिया एवं महावीर कॉलोनी के 60 गरीब व् असहाय परिवारों को रविवार सुबह ग्राम सदस्य सावित्री टुडू, समाज सेवी सौमित्रो और सरोज अधिकारी द्वारा गरीब परिवारों में चावल, आलू, दाल, सोइयाबिन, नमक समेत अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

सरोज अधिकारी ने कहा कि हमलोग ने मिलकर पहले भी कई ग्रामों में खाद्य सामग्री वितरण किया है, और आगे भी हमलोग यही प्रयास कर रहे है कि, गरीबों को सहजता से भोजन उपलब्ध हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह ने कहा कि इस विकराल घड़ी में हम सभी लोगों को एकजुट होकर कोरोना को परास्त करना होगा, वाइरस के साथ-साथ भूख आज एक बड़ी समस्या बन चुकी है। इस घड़ी में देश की अखण्डता और एकता का परिचय देना ही हम सब देश वासियों का कर्तव्य है ।

मौके पर उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान,पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय,सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह,आशुतोष तिवारी,सुजीत दस्तीदार,अरूप रक्षित उपस्थिति थे।

Last updated: अप्रैल 20th, 2020 by Guljar Khan