Site icon Monday Morning News Network

राशन डीलर चुरा रहा था चावल , पुलिस के पहुँचने पर वापस किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई

लाकडाउन के बाद लोगों के बीच राज्य सरकार के द्वारा दिए राशन को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरण शुरू हो गया  है।

कैटिगरी के हिसाब से जनता को राशन दिया जा रहा है। मई से नए गाइडलाइन से राज्य सरकार के द्वारा पिछले महीने की अपेक्षा इस माह में ज्यादा चावल देने का आदेश दिया गया है । इस योजना के तहत आज से राशन का वितरण नगर निगम और पंचायत सभी इलाकों में वितरण किया जा रहा है।

राशन डीलर दो किलो कम चावल दे रहा था

रानीगंज ब्लॉक के अन्तर्गत जेमारी ग्राम पंचायत के बेलियाबथान गाँव में राशन दिया जा रहा था राशन शॉप नम्बर 27, राशन डीलर जितेन गोराई के द्वारा दो किलो चावल कम दिया जा रहा था जिसका विरोध गाँव के युवा शनि महतो और प्रदीप बाउरी ने किया।

विरोध और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद जिन्हें कम दिया गया उसे बुलाकर फिर दो किलो चावल दिया गया

इस के बाद प्रशासन और बीडीओ को सूचित किया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी अपने स्तर से लोगों से मिलकर डीलर को दिए गए निर्देश को पालन करने को कहा गया ,जिन लोगों को राशन कम मिला उन्हें बुलाकर राशन दिया गया।

भाजपा नेता सुरज प्रसाद ने मामले पर अपना विरोध जताते हुये कहा कि  हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक राशन दुकान जाकर जनता को उचित राशन दिलाने में सहयोग कर रहे हैं ताकि राशन की कालाबाजारी कहीं न हो।

यह चोरी का स्पष्ट मामला था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई

राशन डीलर द्वारा कम चावल देना और विरोध करने पर फिर से दे देना , चोरी का स्पष्ट मामला है इस पर डीलर पर कार्यवाही होनी चाहिए थी । लेकिन डीलर के खिलाफ किसी भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानकारी नहीं मिली है ।

Last updated: मई 3rd, 2020 by Sanjit Modi