रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में रानीगंज अंचल के 125 विधवा माताओं को राशन एवं कंबल वितरण की गई।इस मौके पर उपस्थित रानीगंज विवेकानंद केंद्र के स्वामी ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा के माध्यम से अपना विशेष स्थान बनाया है।
आज जिस रूप से विधवा माताओं के लिए राशन और कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम को कर रहे हैं, यह मात्र एक ऐसा उदाहरण है कि इससे प्रेरणा लेकर लोग ऐसे माताओं के सेवा के लिए आगे आए। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के मुख्य कार्यकर्ता एवं प्रबंधन आरपी खेतान ने कहा कि हम लोग इन माताओं के लिए चिकित्सा मुफ्त हम लोग करते आ रहे हैं और यह योजना चलती रहे हमारी प्राथमिकता होगी हम लोग इन्हें मासिक राशन प्रदान भी करते हैं।
इस अवसर पर जामुड़िया के उद्योगपति आरके मित्तल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में आकर आज मुझे बेहद खुशी मिली है लेकिन विडंबना है कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो अपने माता-पिता को इस कदर छोड़ देते हैं कि उन्हें बिरधा श्रम में जाकर रहना पड़ता है तो दुःखद है। माँ पिता के सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ।